कुख्यात अपराधी चार साथियों के साथ एसटीएफ के हत्थे चढ़ा, पूछताछ में किए ये अहम खुलासे..?

राजधानी के कुख्यात अपराधी आशिक उर्फ छोटू उर्फ छोटे सरकार को एसटीएफ और पटना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। यह गिरफ्तारी पटनासिटी के मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के महेशपुर अखाड़ा इलाके से की गई है, जहां ये अपराधी अपने साथियों के साथ किसी बड़ी आपराधिक साजिश को अंजाम देने की तैयारी में था।

कुख्यात अपराधी चार साथियों के साथ एसटीएफ के हत्थे चढ़ा, पूछताछ में किए ये अहम खुलासे..?
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNACITY : राजधानी के कुख्यात अपराधी आशिक उर्फ छोटू उर्फ छोटे सरकार को एसटीएफ और पटना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। यह गिरफ्तारी पटनासिटी के मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के महेशपुर अखाड़ा इलाके से की गई है, जहां ये अपराधी अपने साथियों के साथ किसी बड़ी आपराधिक साजिश को अंजाम देने की तैयारी में था।

पटनासिटी एएसपी अतुलेश झा ने प्रेस वार्ता कर मामले की पुष्टि की और बताया कि वरिय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर संगठित अपराध पर नकेल कसने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी। इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ और पटना पुलिस की टीम ने संयुक्त छापेमारी कर छोटू उर्फ आशिक को धर दबोचा।

 गिरफ्तारी के समय छोटे सरकार के साथ तीन अन्य अपराधियों सोहित, राजू कुमार और रवि रंजन उर्फ गोलू को भी पुलिस ने पकड़ा है। इन सभी पर राजधानी के अलग-अलग थानों में संगीन मामलों में प्राथमिकी दर्ज है और पुलिस को इनकी लंबे समय से तलाश थी। पुलिस की पूछताछ में छोटे सरकार ने कई अहम खुलासे किए हैं। उसके पास से एक पिस्टल, एक कट्टा, चार जिंदा कारतूस और चार मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। जानकारी के अनुसार, आरोपी मुंगेर से अवैध हथियारों की सप्लाई में भी संलिप्त रहा है और राजधानी में रंगदारी वसूलने की योजना बना रहा था।

23 वर्षीय आशिक उर्फ छोटू पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र का रहने वाला है और कम उम्र में ही उसने अपराध की दुनिया में गहरी पैठ बना ली है। उसकी गिरफ्तारी को पुलिस एक बड़ी सफलता मान रही है। एसटीएफ सूत्रों के अनुसार, यह गिरोह राजधानी में सक्रिय होकर हथियारों की आपूर्ति और रंगदारी वसूली जैसे गंभीर मामलों में लिप्त था। फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है और इन्हें कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में लाल कोठी भेजने की तैयारी कर रही है। इस कार्रवाई से राजधानी में संगठित अपराधों पर लगाम लगाने की उम्मीद है।